Ovulation calculator

    ovulation days in hindi
    ovulation time in hindi
    fertile days in hindi
    ovulation days meaning in hindi
  • Ovulation days in hindi
  • Ovulation meaning in hindi!

    Ovulation क्‍या है और कब होती है इस पीरियड की शुरुआत

    ​कब शुरू होता है ओवुलेशन

    महिलाओं का मासिक चक्र 28 से 32 दिनों का होता है। हर महीने मासिक चक्र पीरियड के पहले दिन से गिना जाता है। आमतौर पर एग अगले पीरियड से 12 से 26 दिन पहले रिलीज होता है। अधिकतर महिलाओं को माहवारी 10 से 15 साल की उम्र में शुरू हो जाती है। वहीं, ओवुलेशन मेनोपॉज यानी 45 से 50 की उम्र या इसके बाद होता है।

    मासिक चक्र के मध्‍य के चार दिन पहले और चार दिन बाद ओवुलेशन शुरू होता है।

    ​​कब तक रहता है ओवुलेशन

    ओवुलेशन की प्रक्रिया की शुरुआत शरीर में फॉलिकल स्टिमुलेटिंग हार्मोन यानी एफएसएच के रिलीज से होती है। ये मासिक चक्र के 6 से 14वें दिन के बीच होता है। एफएसएच ओवरी के अंदर अंडे को मैच्‍योर होने में मदद करता है ताकि वो आगे जाकर भ्रूण का रूप ले सके।

    अंडे के मैच्‍योर होने पर शरीर में ल्‍यूटिनाइजिंग हार्मोन यानी एलएच रिलीज होता है जो कि एग के रिलीज को ट्रिगर करता है। एलएच के बढ़ने के 28 से 36 घंटे के बाद ओवुलेशन शुरू हो सकता है।

    यह भी पढें : होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को यूज करने का सही तरीका क्या है

    ​क्‍या सिर्फ ओवुलेशन पीरियड में प्रेगनेंट हो सकते हैं

    ऐसा नहीं है कि महिलाएं केवल ओवुलेशन पीरियड में ही गर्भधा

      ovulation days calculator in hindi
      ovulation days after period in hindi